Sunday, December 3, 2023
Homeजेम्स ऑफ़ झारखण्डउदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व...

उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व का संपन्न..

धनबाद(DHANBAD)निरसा।कोयलांचल धनबाद में उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व बड़े ही भक्ति भाव से समापन हो गया है,

चार दिवसीय चलने वाला यह लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत सोमवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्ध्य देकर सभी ने अपने और अपने परिवारजनों के लिए सुख समृद्धि की कामना की,उदयामान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए आधी रात से ही नदी घाटो में लोग जुटने लगे थे,जलाशय के आस पास काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

जलाशय के आस-पास मेला जैसा नजर दिख रहा रहा प्रातः आसमान में लालिमा छाते ही श्रद्धालुओं खुशी झलकने लगी उसके बाद उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर लोगो ने मंगल कामना किए धूप बाती और पुष्प भगवान भास्कर को अर्पण किया निरसा के खुदिया नदी,मुगमा,कृष्णा कांटा,पंचमोहली,तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी, कुमारधुबी रेल्बे स्टेशन समीप,बराकर नदी,मैथन डैम,पंचेत डैम एवं आस पास के जलाशयों में लाखों की संख्या में लोगो ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया,सभी घाटो में प्रसाशन, सेवा समितियों एवं समाजसेवियों काफी मुस्तेद दिखे।

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments