धनबाद(DHANBAD) केंदुआ नम्बर चार में हर साल की तरह इस साल भी आशिके पाकबाज़, शैदा ए ग़ौसुलवरा शाह अल्लामा व मौलाना अब्दुहु अब्दुल लतीफ अलीमी रशीदी क़ादरी अलैहिर्रहमा का 72 वां उर्स मुबारक बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। साथ ही इसमें किराअत, नात व तकरीर के मुकाबले का भी प्रोग्राम भी रखा गया है
इस उर्स का प्रोग्राम 21 नवंबर 2023, दिन मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।
बाद नमाज़ फजर गुस्ल शरीफ, संदल, गुलपोशी, बाद नमाज़ जोहर कुरान खानी मदरसा गौसिया फिदाइया, बाद नमाज़ असर जुलूस चादर कुल शरीफ चादरपोशी, बाद नमाज़ मगरिब तक़सीम लंगर क़ादरी, ज़ियारत मुकद्दस तबर्रुक़ात, बाद नमाज़ एशा तकरीर और नातिया मुशायरा का प्रोग्राम केंदुआ नम्बर चार में किया जाएगा।
उर्स लतीफ़ी के इस हसीन मौके पर किराअत व नात व तकरीर के मुकाबले का भी प्रोग्राम दिन में 9 बजे से 4 बजे तक रखा गया है, जिसमें धनबाद के तमाम तालिबे इल्म इस अनोखे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

इस साल उर्से लतीफी की मौके पर आशिक-ए-पाकबाज़ अवार्ड और आबरू-ए-तरन्नुम के तकरीमी ख़िताब से शायर अहले सुन्नत हजरत हबीबुल्लाह फैजी को नवाज़ा जाएगा।
News ANP के लिए शाहिद के साथ शमशाद की रिपोर्ट….