धनबाद (DHANBAD) KENDUA AGNIKAND: धनबाद के केंदुआडीह अग्निकांड मामले मे नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने सहायक नगर आयुक्त के नेतृृत्व में सात सदस्यीय जांच टीम गठित की है।
टीम मे सहायक नगर आयुक्त दीपक कुमार, सहायक अभियंता-सह टाउन प्लेनर विनय कुमार सिंह,नगर प्रबंधक रजनीश लाल,कनीय अभियंता राजेश कुमार, कार्तिक उपाध्याय, कनीय अभियंता इलेक्ट्रिक दीपक कुमार, वार्ड सुपरवाइजर ओम प्रकाश चौहान को सौंपी गई है ,
साथ ही भवन एव घटना का सम्पूर्ण जांच प्रतिवेदन चार दिन के भीतर यानि 18 नवंबर 2023 को जमा करने का अदेश दिया गया है..

बता दे की सोमवार की रात केंदुआडीह थाना क्षेत्र के जेवर पट्टी में मकान और दुकान में लगी भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के महिला और बच्चें समेत तीन लोगों की गई जान चली गई है। इस हादसें ने आशिर्वाद टॉवर अग्नि कांड और हाजरा हॉस्पिटल अग्निकांड की याद ताज़ा कर दी है..2023 के जनवरी माह में मात्र तीन दिनों के अंतराल पर हुई दोनो घटना में 19लोगों की जान गई थी..

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..