Sunday, December 3, 2023
Homeझारखंडकोल्ड स्टोरेज संचालन के लिये एमओयू..

कोल्ड स्टोरेज संचालन के लिये एमओयू..

रांची(RANCHI) कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल की उपस्थिति में चतरा एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों में निर्मित 5000 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज संचालन के लिये चयनित एजेंसी एवं वेजफेड, रांची के बीच एमओयू हुआ। चतरा जिला के लिये श्री तृप्ति राईस मिल के साथ एमओयू किया गया।

इस मौके पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दिख, जयप्रकाश वर्मा-उप निबंधक, कार्यालय निबंधक सहयोग समितियां एवं श्री प्रकाश कुमार प्रबंधक निदेशक, वेज फेड रांची तथा अन्य उपस्थित रहे। बिदित हो कि विभाग अन्तर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में 5000 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जा रहा हैएवं आने वाले समय में अन्य जिलों में भी कोल्ड स्टोरेज का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा,

जिससे राज्य के किसान लंबे समय तक अपने उत्पाद को संरक्षित रखते हुए उसे औने-पौने दाम पर न बेच कर उचित मूल्य पर बेच सकेंगे।

विदित हो कि राज्य के विभिन्न जिलों में 5000 मैट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज का संचालन वेजफेड, रांची जो एक एपेक्स सहकारी फेडेरेशन है, के द्वारा किया जाना है।

NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments