आईसीएस कंप्यूटर सेंटर में मनाया गया शिक्षक दिवस
सर्वप्रथम छात्र एवं शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उसके बाद शिक्षकों ने शिक्षक दिवस और शिक्षकों की समाज में उपयोगिता पर रोशनी डाली.
मौके पर छात्र छात्राओं ने नाच गान, भाषण ,शायरी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट प्रेजेंटेशनऔर चित्रांकन जैसे कार्यक्रमों से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.वही. टीचर्स डे पर उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. टीचर डे में ऐसे पूर्व छात्र छात्राओं को जो वर्तमान में कंप्यूटर सिख कर सरकारी गैर सरकारी संस्थाओ में अपनी सेवा दे रहा है वैसे दो छात्र एहतेशाम हुसैन उर्फ रवि कौशिक गुप्ता अर्पिता मंडल एवम लक्ष्मी चौबे मोमेंट देकर सम्मानित किया गया ।
आईसीएस के चेयरमैन जयदेव कुमार ने मौके पर कहा शिक्षा प्राप्त करने और उसपर अमल करने से इंसान कुछ भी प्राप्त कर सकता है. शिक्षा का कोई अंत नहीं है. हर दिन मनुष्य एक नई शिक्षा प्राप्त करता है.निर्देशक जहांगीर अंसारी ने कहा डा. एस. राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्राओं से अपील की।
उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं। वे वही है जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है।मौके पर शिक्षिका तरन्नु तबस्सुम सहित संस्था के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया मंच संचालन रुखसा और रानी साह ने किया ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..