पाकुड़(PAKUD)पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र इंजीनियरिंग कंपनी के एक स्टाफ का शव घर से बरामद किया गया है…
स्टाफ की रड्ड से मारकर हत्या किया गया है…छाबाड़िया इंजीनियरिंग कंपनी एक पत्थर कंपनी है…पत्थर व्यवसायी नरेश मध्यान के ऑफिस में कार्यरत एक कर्मी मोहन लालवानी का शव घर में खून से लथपथ गिरा हुआ पाया गया…सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजित कुमार विमल और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँची है और जांच में जुट गई है… एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर ऐंगल से जांच कर रही है…सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है… साथ ही फोरेंसिंग टीम से भी जांच किया जा रहा है…

बताया गया कि सुबह में कार्यरत रसोईया चाय बनाने के लिए जब किचन में पहुंचा तो उसने मोहन लालवानी को फर्श पर पड़ा पाया और आसपास खून बिखरा देखकर उसने इसकी सूचना अन्य कर्मियों को दिया…सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजित कुमार विमल और थाना में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई है…
मौके पर मौजूद रसोईया मोती मंडल ने बताया कि मोहन लालवानी रात को 9:30 बजे के आसपास खाना खाया है और मैं गुरुवार रात को 9:00 बजे किचन में उसका खाना ढककर सोने चला गया…सुबह जब मैं चाय बनाने के लिए पहुंचा तो उसे फर्श पर गिरा पाया और आसपास खून बिखरा हुआ था… साथ ही किचन का दोनों दरवाजा भी खुला हुआ था…
इसके बाद मैं तुरंत इसकी सूचना ऑफिस में कार्यरत कर्मियों को दिया…उन्होंने बताया कि मोहन लालवानी कानपुर का रहने वाला है और विगत 6 वर्षों से नरेश मध्यान के ऑफिस में कार्य करता था…