पाकुड़ में श्रद्धालु गन अस्तगामी सूर्य को अर्ध्य देकर अपने परिवार की सुख – समृधि की कामना भगवान् भास्कर से की…शहर के कालीभसान पोखर , टीनबंगला पोखर , शिवशीतला मंदिर ,ठाकुरबारी पोखर सहित पुरे जिले के दर्जनों पोखरों व् नदी में छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है….छठ घाटो में तरह तरह की लाइटिंग किया गया है साथ ही पूजा समिति की और से सभी तरह की व्यवस्था की गई है…इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी पूजा में विधि वयवस्था में मुस्तैद दिखे…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट…
