(PAKUD)पाकुड़ पाकुड़ के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़- राजग्राम मुख्य सड़क पर सुंदरापहाड़ी गांव के समीप पिक अप वैन ने एक बाइक चालक को जोरदार धक्का मार दिया जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।
दरअसल यह घटना सुंदरापहाड़ी गांव के अंदर कीर्तिपर मोड़ में हुई है। मृतक बाइक चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत कामालपुर गांव के रहने मानिक चक्रवर्ती उम्र करीब 42 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मानिक मालपहाड़ी स्थित एमएमसी के क्रशर में स्टाफ के रूप में कार्यरत था। करीब 3 बजे बाइक लेकर अपने घर की और कामालपुर जा रहा है।

दोपहर के करीब 3:30 बजे सुंदरापहाड़ी गांव में पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही पिकअप वैन ने बाइक चालक मानिक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मानिक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।घटना को अंजाम देकर मौके से से चालक फरार हो गया है। इधर परिजन सहित स्थानीय लोगों ने पाकुड़-राजग्राम मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।
ग्रामीण इस बात पर अड़े थे कि पिकअप वैन के मालिक को बुलाया जाए साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बंपर की व्यवस्था की जाए। मौके पर पहुंचे मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव ने बताया कि करीब 3:30 बजे यह घटना हुई है तब से लेकर अभी तक सड़क जाम है ग्रामीणों को समझाया बुझाया जा रहा है चालक मौके से फरार हो गया है पुलिस जांच में छूट गई है। खबर लिखे जाने तक जाम यस के तस था।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..