Home बंगाल बंगाल मे दिखीं क्रिकेट विश्व कप की अनोखी दीवानगी,कहीं विराट के मोम...

बंगाल मे दिखीं क्रिकेट विश्व कप की अनोखी दीवानगी,कहीं विराट के मोम की मूर्ति की हुई पूजा तो कहीं छठ घाट पर क्रिकेट प्रेमियों ने छठ मईया से भारत की जीत के लिये की प्रार्थना..

0
22

आसनसोल(ASANSOL) अहमदाबाद स्टेडियम मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच हो रहे विश्व कप के फाईनल मैच को लेकर पुरे देश मे भारत की जीत के लिये आज सुबह से ही यज्ञ और हवन का दौर शुरू हो चूका है, ऐसे मे पश्चिम बंगाल भी भारत की जीत के लिये पीछे नही है,

पश्चिम बंगाल के कोने -कोने मे भारत की जीत के लिये सुबह से ही यज्ञ और हवन क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं, उसी बिच आसनसोल मे क्रिकेट प्रेमियों की कुछ अनोखी दीवानगी देखने को मिली आसनसोल मे एक जगह जहाँ विराट कोहली की मोम की बनी मूर्ति को क्रिकेट प्रेमियों ने पूजा याचना की तो वहीं दूसरी ओर एक छठ घाट पर क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिये छठ मईया से प्रार्थना करने पहुँचे हुए हैं

उनका मानना है की छठ मईया भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहासिक जीत दिलाएंगी जिसके छठ घाट पर सुबह से ही अनुष्ठान चल रहा है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here