Sunday, December 3, 2023
Homeक्राइमबिना त्रिपाल ढके धड़ल्ले से निकल रही है इसको से छाई लदी...

बिना त्रिपाल ढके धड़ल्ले से निकल रही है इसको से छाई लदी ट्रकें दे रही हैं प्रदुषण को बढ़ावा…

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के कुल 106 वार्डों मे से 21 वार्ड ऐसे पाए गए हैं, जिन वार्डों मे प्रदूषण की मात्रा कुछ इस कदर बढ़ गई है की आसनसोल नगर निगम ही नही बल्कि जिला प्रशासन भी चिंता मे पड़ गया है, दस नवंबर को आसनसोल नगर निगम मे हुई निगम प्रशासन सहित केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विभिन्न प्रखंड के बीडीओ या संयुक्त बीडीओ, सेल, रेल, ईसीएल, सीएमपीडीआईएल के प्रतिनिधियों की बैठक ने प्रदुषण नियंत्रण के लिये चर्चा की थी साथ मे कई रणनीति भी तैयार की थी बावजूद उसके निगम के इन वार्डों मे बढ़ती जा रही प्रदुषण पर काबू पाने मे कहीं ना कहीं असफल नजर आ रही है, जिसकी एक छोटी सी जीती जागती तसवीरें आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 97 के नाकड़ा सोता परुसोत्तम पुर ग्राम इलाके से सामने आई है.

जहाँ पर देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी इसको शेल के कारखाने से ट्रकों मे ओवर लोड छाई शिल्पाँचल के विभिन्न इलाकों मे भेजी रही है, जिन ट्रकों पर लदे छाई को ढकने के लिये इसको शेल कंपनी के पास त्रिपाल तक नही है, जिस कारण ट्रकों मे लदे ओवर लोड छाई हवा मे उड़कर सड़क पर तो गिर ही रहे हैं साथ मे आसपास के इलाकों मे भी जा रहे हैं.

जिससे इलाके के लोगों को सांस लेने मे काफी तकलीफें भी हो रही हैं जब लोग चिकित्सक के पास जाँच करवाने जा रहे हैं तो चिकित्सक भी उन्हे मुह और नाक को ढकने के लिये मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं, साथ मे उन्हे यह भी कह रहे हैं की अधिक प्रदुषण के कारण उनको सांस सम्बंधित समस्याएं हो रही हैं, नाक और मुह खुले होने के कारण हवा मे उड़ता डस्ट उनके शरीर के अंदर प्रवेश कर जा रहा है, अगर वह अपनी सेहद का सही ये धयान नही देंगे और प्रदुषण से बचने के लिये कोई सुरक्षा उपयोग नही करेंगे तो आने वाले समय मे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है.

इलाके के पार्षद अनूप माजी का कहना है की इलाके से शेल कंपनी ट्रकों के जरिये छाई तो सफलाई कर रही है, पर उन ट्रकों मे लदे छाई को ढकने के लिए अगर उनके पास त्रिपाल देने की शक्ति नही है तो वह ओवर लोड क्यों कर रही है, अगर ओवर लोड ले जाना है तो उसे त्रिपाल से ढक कर ले जाए.

बावजूद उसके अगर ट्रकों मे लदा छाई उड़कर जमीन पर गिरता है तो उस अवस्था मे पानी का छिड़काव करे पर शेल कंपनी ऐसा कुछ नही कर रही है और इलाके के लोगों के जीवन के साथ खेलने का काम कर रही है, स्थानीय लोगों की अगर माने तो शेल कंपनी ने कंपनी के विस्तार के लिये उनका जमीन अदिग्रहण किया बदले मे उन्हे खतीपुरण भी मिला पर उस खतीपुरण का उनको कुछ इस कदर कर्ज चुकाना पड़ेगा उन्होने अपने जीवन मे कभी सोंचा तक नही था.

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है की इलाके मे फैले तेजी से प्रदुषण के कारण कई लोग मर रहे हैं, उनका यह भी आरोप है की शेल कंपनी द्वारा दो तरह के प्रदूषण फैलाए जा रहे हैं पहला ध्वनि तो दूसरा वायु जो इस जन्म मे ख़त्म होना संभव नही है, उन्होने कहा की शेल कंपनी इलाके मे फैली प्रदुषण से उनको छुटकारा दिलाए या फिर उनको कहीं और प्रदुषण युक्त जगह पर स्थात्रित करे जिससे वह और उनका परिवार जीवित रह पाएगा

NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments