Sunday, December 3, 2023
Homeपॉलिटिक्सभारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेस कोड पर ममता ने उठाए सवाल कहा...

भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेस कोड पर ममता ने उठाए सवाल कहा प्रेक्टिस का जर्सी गेरुआ क्यों

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पोस्ता इलाके मे स्थित जगधात्री पूजा के आयोजन मे मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँची राज्य की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी एक बार फिर भाजपा के ऊपर जमकर बरसती हुई देखी गई, ममता ने भाजपा के ऊपर निशाना साधने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेस कोड के ऊपर भी एक बड़ा सवाल खड़ा किया उन्होने कहा की भारतीय टीम की प्रेक्टिस जर्सी गेरुआ क्यों है, आखिर हर चीज गेरुआ क्यों होता जा रहा है,

उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर वह गर्वित हैं, उन्होंने कहा उनको पूर्ण विश्वास है की भारतीय क्रिकेट टीम विश्व चैमपियन बनेगी, पर टीम के प्रेक्टिस के समय गेरुआ रंग उनको थोपा गया है, जिसे स्वीकार नही किया जा सकता, स्टेडियम का नाम बदला गया उससे उनको कोई आपत्ति नही है पर वह नाम देश के मनीषीयों के नाम पर नामकरण हो उन्होंने कहा सरकार जेंट्रीफीकेशन की दिशा मे चल रही है,

उन्होने कहा मेट्रो को भी गेरुआ रंग मे तब्दील कर दिया गया है, उन्होने केंद्र पर तंज कस्ते हुए कहा की वह विज्ञापन के लिये पैसे खर्च कर रहे हैं अगर वह पैसे उनके 100 दिन के रोजगार गारंटी योजना के बकाया राशि को पूरा करने के लिये दे दें तो राज्य के कितने बेरोजगार और गरीबों की आर्थिक तंगी ख़त्म हो जाएगी, साथ मे उन्होने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे मे भी बखान किया

और उन योजनाओं की खूब बड़ाई की, साथ मे उन्होने राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए सिक्षा और स्वास्थ्य सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कदमो के बारे मे भी जानकारियां दी, उन्होने राज्य के जनता को एक साथ रहने की अपील भी की साथ मे किसी के बहकावे मे नही आने का अनुरोध भी किया, ममाता ने कहा मेरे माता पिता का जब देहांत हुआ तो कई लोगों ने उनको सलाह दी की माँ और पिता के याद मे स्कुल, कॉलेज या फिर कोई अस्पताल खोल दें पर उन्होंने यह साफ कह दिया की उनके माता पिता यह सब नही चाहते थे,

उन्होने इस दौरान मायावती पर भी तंज कसा उन्होने कहा की उन्होने देखा है की मायावती भी अपने नाम पर एक स्टेचू बनाई थी, उन्होने कहा ये सब दिखाने का चीज है ये परमामेंट चीज नही है कुर्सी आने के लिये है और जाने के लिये है, उन्होने केंद्र की मोदी सरकार पर देश बेचने का आरोप लगाते हुए

कहा की देश के हजारों बड़े -बड़े बुजनेशमेन अन्य देशों मे जाकर बिजनेश कर रहे हैं, वह अगर चाहते तो देश मे इन्वेस्ट कर सकते थे देश का पैसा देश मे होता बाहर नही जाता पर ऐसा हो रहा है जो होना नही चाहिए वह कोसिस करेंगी और कर रही हैं की कुछ बिजनेसमैनो को देश मे इन्वेस्ट करने की बंगाल मे उनका स्वागत है

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments