Sunday, December 3, 2023
Homeएंटरटेनमेंटमहलाया "अगोमोनल" देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध ,स्पंदन ने किया आयोजन..

महलाया “अगोमोनल” देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध ,स्पंदन ने किया आयोजन..

धनबाद(DHANBAD) लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में आज शाम स्पंदन द्वारा संस्कृत कार्यक्रम”महलाया””आगोमोनी”गीतनाट्य का आयोजन किया गया था,जिसमें उपस्थित दर्शकों ने मनमुद्ध होकर कलाकारों को खूब सराहा गया,

सबसे पहले मुख्य अतिथि रेखा मंडल और सोमनाथ चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये,उसके बाद संस्कृति प्रोग्राम शुरू हुआ जिसमें गणेश वंदना के बाद गीतनाट्य”महलाया”अगोमोनी शुरू हुआ जिसमें,इस इस गीत संगीत नाटक कार्यक्रम में समुह संगीत में काकुली,चांदना,अनिंदिता,मीता,रूबी,,माला,अरबिंदो,देबदास,पिंटु, लिलामाए,सुरजीत,बापी,सैकत,


भास्व पाठ,में मनोज मोजुमदार,काकोली सेन और सुभस्री पटनायक,समुह नृत्य में स्वाति गुप्ता के ग्रुप,रेशमी के ग्रुप,संपा के ग्रुप, स्रोतोस्विनी के ग्रुप ने भाग लिये।


उपरोक्त की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष मनोज मजूमदार,सचिव बरनाली सेनगुप्ता और मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी,जबकी इस कार्यक्रम मै सोमनाथ चौधरी,सम्राट चौधरी
दीपक सेन और सुवस्री पटनायक
विशिष्ट अतिथि थे..

NEWS ANP के लिए रोहन की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments