Sunday, December 3, 2023
Homeक्राइममहुदा में फंदे से झूल गई मां-बेटी, दो साल से मायके में...

महुदा में फंदे से झूल गई मां-बेटी, दो साल से मायके में रह रही थी महिला…

धनबाद :(DHANBAD )महुदा थाना क्षेत्र में मां-बेटी फंदे से झूल गई। मृतका की पहचान सिंगड़ा ग्राम निवासी गुलाम रसुल अंसारी के बेटी तबसुम परवीन उम्र 26 साल एवं उसकी बेटी सीफा परवीन उम्र 5 साल के रूप में की गई है।
दोनों अपने कमरे में फांसी के फंदे से झुलते पाए गए। उनके पिता ने तुरंत रस्सी काटकर नीचे उतारा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की जांच की। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है।
घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है
घटना के संबंध में मृतका के पिता गुलाम रसुल अंसारी ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे मैं नमाज अदा करने के लिए मस्जिद चला गया। एक घंटा बाद जब मैं वापस घर लौटा तो देखा कि मेरी बेटी तबसुम परवीन एवं उसकी बेटी अपने कमरे में ही थी और अंदर से कुंडी बंद था। मैं कई बार पुकारा, लेकिन कोई आवाज नहीं आया।
तब मेरा बेटा ने खिड़की के अंदर से झांककर देखा तो दोनो चुनरी के सहारे फांसी लगाकर लटके हुए थे। अंदर जाकर दरवाजा का कुंडी खोला तथा दोनों का रस्सी काटकर नीचे उतारा। काफी देर हो जाने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना पाकर पहुंचे महुदा थाना के एएसआई महेंदर राम ने शव को कब्जे में लेकर जांच कर उसे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। इस संबंध में एएसआई महेंदर राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ जानकारी मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि मृतका का पहला विवाह पाथरडीह में हुआ था। वहां एक साल के बाद तलाक हो चुका था, फिर सात साल पहले पुरूलिया जिला के डीमडीहा बस्ती में ताजुद्दीन अंसारी के साथ हुआ था।
दोनों के बीच अनबन होने के कारण दो साल से वह मायके में ही अपने बेटी के साथ रह रही थी। उसका पति दो साल से लेने नहीं आया था। इससे भी मानसिक तनाव का अंदाजा लगाया जा रहा है।

NEWS ANP के लिए बाघमारा से ब्यूरो रिपोर्ट..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments