धनबाद(DHANBAD)लोयाबाद 20 नंबर में रविवार की देर रात आपसी रंजिश में ढुल्लू समर्थक और रागिनी समर्थक के दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोलियां चलीं और बम विस्फोट कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया.
खबर पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. साथ ही दो बाइक भी जब्त की है. हालांकि, पुलिस बम विस्फोट व गोली चलने की बात से इंकार कर रही है. दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर एक-दूसरे पर मारपीट, बमबरजी व फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
एक पक्ष के नागो ने थाने में दी गई शिकायत में कहा कि रात में 10 से 15 की संख्या में लोग हथियार चमकाते हुए आय और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग करने लगे. विरोध करने पर सभी पारबाद पुल की तरफ भाग निकले. घटना के दौरान उनलोगों ने हमलवारों से दो बाइक छीन ली. वहीं, दूसरे पक्ष की एक महिला गुड़िया ने पुलिस को बताया कि बजरंगी, अभिषेक, भिखारी सहित अन्य चार लोगों ने उसके घर पहुंचकर मारपीट की और बम फेंका. इस हमले में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए.

उसने कहा कि घटना के बाद उसका बेटा रात में पुटकी जा रहा था, तो आरोपियों ने घेरकर उसकी बाइक छीन ली. इधर, पुलिस बम व गोली चलने से इंकार कर रही है. थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि पुरानी रंजीश में मारपीट हुई है. पुलिस घटना स्थल पर अभी भी कैंप कर रही है.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…