पाकुड़(PAKUD) हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई निवासी शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह के बैंक खाते से अवैध रूप से 15 हजार की राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है….
इसको लेकर पीड़ित शिक्षक ने लिखित शिकायत लेकर थाना पहुंचा…. शिक्षक ने कहा कि बीते दिनों गूगल से डॉक्टर का ऑनलाइन ओपोइंटमेंट लेने के लिए गूगल सर्च कर एक मोबाइल नंबर पर फोन किया। फिर मुझे मोबाइल नम्बर मैसेज आया।इसके बाद मेरे सैलेरी अकाउंट , जो फ़ोन पे से लिंक किया हुआ है,
उससे बारी -बारी से 5000 , 4000 , 5000 व 1000 रुपये की राशि कट गया…वहीँ इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी गई है।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..