धनबाद (DHANBAD)साथी फाउंडेशन के द्वारा रविवार को टैलेंट हंट क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तर पर किया गया|जूनियर ग्रुप कक्षा 3 से 7 तक और सीनियर ग्रुप कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को शामिल किया गया| सभी ग्रुप के लिए 60 प्रश्न पूछे गए जो ऑब्जेक्टिव टाइप प्रशन थे|

लिखित परीक्षा का आयोजन आजाद नगर स्थित मदर हलीमा पब्लिक स्कूल में किया गया |इस प्रतियोगिता में धनबाद के सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र एवम छात्राओं ने भाग लिया |स्कूल में मिल्लत हाई स्कूल, अल इस्लाह स्कूल , फलाह इंसानियत,इंटरनेशनल स्कूल,राजा पब्लिक स्कूल, इकरा एकेडमी, जीजीपीएस,कॉलेज में एस एस एल एन टी, पीके रॉय, ए क्यू गर्ल्स कॉलेज के बच्चो ने हिस्सा लिया|
इस प्रतियोगिता का परिणाम सह पुरुस्कार वितरण समारोह तीन दिसंबर 2023को होगा इस कार्यकर्म को सफल बनाने में साथी फाउंडेशन के संचालक सह सचिव इरफान आलम, शिक्षिका में नीमा परवीन,तैयबा परवीन, उमराज, अल्कामा, सबा,कलीमुद्दीन सर, अल्तमश, सैयद सबाउद्दीन, शाइस्ता,आदि का सरहनीय भूमिका निभाई

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..