Sunday, December 3, 2023
Homeएंटरटेनमेंट28 व 29 को कलावृंधा कार्यक्रम में कलाकारों का दिखेगा हुनर..

28 व 29 को कलावृंधा कार्यक्रम में कलाकारों का दिखेगा हुनर..

धनबाद(DHANBAD) द रिदम धनबाद व अमन डांस अकादमी के द्वारा क्लावृंध 2023 का भव्य शुभारंभ 28 और 29 अक्तूबर को होने जा रहा है.

यह जानकारी अकादमी के टीम मैनेजर शनि कुमार श्रीवास्तव और अर्चना आलोक ने बताया की यह कार्यक्रम सीसीडब्ल्यूओ कम्युनिटी हॉल, स्टील गेट में 28 और 29 अक्तूबर को करवाया जा रहा है.

यह कार्यक्रम धनबाद के कलाकारों के लिए नृत्य नाटक को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया गया है. कार्यक्रम में क्लासिकल व वेस्टर्न दोनो विधाओं के नृत्य का मंचन होगा. वही शारदा नाट्य मंच के द्वारा एक नाटक का मंचन किया जा रहा है.

इस प्रतियोगिता में सभी उम्र के लोगो के लिए कैटेगरी रखी गई है. जिसमे 4 साल से लेकर 25 साल के लोग भाग ले सकते है. वही इस प्रेस वार्ता में लक्ष्मण सिंह, सदफ आलिया, शत्रुघ्न के साथ टीम के सदस्य उपस्थित थे.

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments