Sunday, December 3, 2023
Homeपॉलिटिक्सMLA राज ने धनबाद में अवैध बालू खनन व बिक्री का मुद्दा...

MLA राज ने धनबाद में अवैध बालू खनन व बिक्री का मुद्दा विस में उठाया..मंगलवार को खनन विभाग ने बालू स्टॉकिस्ट संतोष के द्वारा सरकारी जमीन पाया था अवैध बालू स्टॉक..

धनबाद (DHANBAD)उपायुक्त संदीप कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को खनन विभाग की टीम ने पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से बेजड़ा के पास स्टॉकिस्ट संतोष महतो की बालू स्टॉक की जांच की गई जांच टीम ने पाया कि 14 डिसमिल सरकारी जमीन पर बालू कारोबारी संतोष महतो द्वारा अवैध रूप से बालू स्टॉक किया गया है..

विदित हो कि बेजड़ा घाट से लाख कोशिश के बावजूद बालू खनन और अवैध बालू का उठान निरंतर जारी है जहां-तहां स्टॉक किया जा रहा है इसी सूचना पर उपायुक्त द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार को बेजड़ा घाट पहुंचकर छापेमारी की इधर जांच टीम में संतोष महतो के स्टॉकयार्ड तक ही रुक गई और अवैध स्टॉक की जांच में लग गई जांच प्रतिवेदन के आधार पर संतोष महतो के स्टॉक यार्ड में गैरमजरूआ जमीन की 14 डिसमिल भूमि पर अवैध बालू रखा पाया गया खान निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन उपायुक्त सहित जिला खनन पदाधिकारी को सौंपा जाएगा टीम में खनन निरीक्षक राहुल कुमार, पूर्वी टुंडी सीओ राकेश भूषण सिंह पूर्वी टुंडी थानेदार कुलदीप राज टोप्पो और सीआई नीरज कुमार आदि मौजूद है..

इधर बालू स्टॉकिस्ट संतोष महतो ने अवैध बालू जमा मामले में अजब गज़ब सफाई दी..कहा बालू फिसलकर सरकारी जमीन में चला गया होगा..उसने NEWS ANP को बताया कि रोड के किनारे सरकारी जमीन है ,ट्रक लोडिंग अन लोडिंग में बालू सरककर रैयत जमीन से सरकारी जमीन में आ गया होगा..

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धनबाद में अवैध बालू का खनन और बिक्री से आम लोगों को हो रहीं परेशानी का मुद्दा बुधवार को झारखंड विधानसभा सत्र में उठाया ..

BJP विधायक राज ने कहा ,नदी पाताल से लेकर बालू घाट में है तस्कर राज..

विधायक राज सिन्हा ने सदन में बताया की राज्य में मात्र 1700 प्रति ट्रैक्टर घाट से मिलने वाले बालू को तस्करों के द्वारा 5 से 6 हजार में तस्करी कर बेचा जा रहा है जो की हद है इसपर जल्द से जल्द करवाई हो..

NEWS ANP के लिए निकुंज के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments